Saturday, March 9, 2013

किंगफिशर को भरना होगा 370 करोड़ रु का टैक्स


किंगफिशर एयरलाइंस को कहीं से भी राहत नहीं मिल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने आज किंगफिशर एयरलाइंस की 370 करोड़ रुपये टैक्स वसूली के खिलाफ अर्जी खारिज कर दी है। आयकर विभाग कंपनी से टैक्स वसूली करना चाहता है।

आयकर विभाग का कहना है कि किंगफिशर एयरलाइंस ने 2010 से 2012 के बीच कर्मचारियों से टैक्स वसूली तो की थी, मगर इसे विभाग के पास जमा नहीं कराया है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने किंगफिशर एयरलाइंस को टैक्स के एवज में सिक्योरिटी डिपॉजिट कराने को कहा था।

हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ किंगफिशर एयरलाइंस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी, जहां से भी उसे निराशा हाथ लगी है। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने टैक्स जमा कराने के लिए और समय देने से भी इनकार कर दिया है।

दूसरी ओर किंगफिशर एयरलाइंस ने अपने कर्मचारियों को 6 महीने की सैलरी देने का आश्वासन दिया है। सूत्रों के मुताबिक किंगफिशर एयरलाइंस के सीईओ संजय अग्रवाल ने डीजीसीए के अधिकारियों से मुलाकात की है। संजय अग्रवाल ने डीजीसीए को बताया कि यूनाइटेड स्पिरिट्स-डियाजियो डील से मिले पैसे कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए इस्तेमाल होंगे। साथ ही कंपनी मुंबई एयरपोर्ट में अपने स्लॉट को भी किसी भी तरह से बनाए रखने की भी कोशिशों में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment