लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुंडा में मारे गए डीएसपी जिया उल हक की पत्नी परवीन आजाद ने प्रदेश सरकार का प्रस्तावित डीएसपी रैंक के विशेष कार्याधिकारी कल्याण (ओएसडी वेलफेयर) का पद ठुकरा दिया है। परवीन ने कहा है कि उन्हें डीएसपी पद से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। सपा सरकार ने ओएसडी का नया पद सृजित किया था। हक के भाई सोहराब अली को सिपाही वेलफेयर बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। परवीन व सोहराब को नियुक्त करने की जानकारी शनिवार को गृह विभाग के एक अधिकारी ने दी थी।
वहीं कुंडा में मर्डर की केस की जांच करने पहुंची सीबीआई ने पीएसपी के पोस्टमार्टम की सीडी और राजा भैया समेत उनसे जुड़े 23 लोगों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) मांगी है
No comments:
Post a Comment