
महज 21 साल की उम्र में जब कोई युवा अपनी प्रतिभा के बल पर सिर्फ एक-दो साल में ही करोड़ों की दौलत कमा ले, तो उसके लिए इस तेज रफ्तार से मिली सफलता को बरकरार रखना बड़ी चुनौती होता है। बहुत जल्द और आसानी से मिली सफलता को टिकाऊ बनाना काफी मुश्किल काम है। सफलता का दंभ और अचानक आई दौलत का एक अजीब नशा होता है। इसके चलते बहुत संभाव है कि उसके पैर लडख़ड़ा जाएं। ऐसा ही एक युवक है एंड्रयू फैशन, जिसने अपनी प्रतिभा से 21 साल की उम्र में ही 2.5 मिलियन डॉलर (13 करोड़ 75 लाख रुपये) कमाए। लेकिन महज एक साल में ही वह सिर्फ 22 साल की उम्र में सारी दौलत जुए और लड़कियों पर गवां बैठा। आज वह अपनी जिंदगी को एक बार फिर उसी मुकाम पर ले जाना चाहता है, जहां वह पहले पहुंचा था।
एंड्रयू की सफलता से बदहाली की कहानी में कई घटनाएं और संदेश ऐसे हैं, जो हर किसी के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। जानिए सफलता और विफलता के बीच जिंदगी के लिए अहम अनुभव और जानने के लिए आगे क्लिक कीजिए।
No comments:
Post a Comment