इन महिलाओं ने न सिर्फ बिजनेस जैसे पुरुष प्रधान क्षेत्र में खुद को स्थापित किया बल्कि बुलंदी पर पहुंची. आगे की स्लाइड पर क्लिक कर जानिए भारत की उन यंग वुमन के बारे में जिन्होंने अपने दम पर दुनिया के सामने सफलता का परचम लहराया। जानिए कौन हैं ये अरबपति यंग वुमन। क्या है इनके कारनामे की कहानी।
कई बिजनेस अवार्ड से सम्मानित की जा चुकीं संगीता लगातार विप्रो को ग्लोबल ब्रांड बनाने में लगी हुईं हैं। उन्हें बेस्ट एशियन वुमन एक्जीक्यूटिव अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
सफलताओं के दम पर मोटवानी ने इंडियन बिजनेस में एक नई पहचान बना ली है। कायनेटिक से होंडा के अलग होने पर कायनेटिक ब्रांड को स्थापित करने के रूप में मोटवानी ने अपने हुनर का प्रदर्शन बखूबी किया।
कई अवार्ड से सम्मानित की जा चुकीं मोटवानी के नाम एक्सीलेंट वुमन सीईओ और ग्लोबल लीडर ऑफ टूमोरो जैसे अवार्ड के रूप में कई उपलब्धियां हैं।
लेकिन होश संभालने के बाद उन्होंने अपने दम पर एक यंग बिजनेसवुमन का सफर तय किया।
एचसीएल कॉर्पोरेशन की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीइओ हैं. मात्र 27 साल की उम्र में इन्होंने इतने बड़े बिजनेस को बखूबी संभाल कर अपनी क्षमता का परिचय दिया. इनके पिता शिव नादर ने एचसीएल की फाउंडर हैं.
सोशल इंटरप्राइजेज मैनेजमेंट से एमबीए करने वाली रोशनी ने अमेरिका में रहकर पढ़ाई की। उसके बाद वापस भारत आकर अपने पिता की कंपनी एचसीएल के ब्रांड नेम को लगातार चमकाने का काम किया है।
भार्गवी, पल्लवी और कृतिका:
भार्गवी, कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ की पत्नी हैं. बन वर्ल्ड के नाम से बेकरी वेंचर्स चलाती हैं.
पल्लवी कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ और भार्गवी की बेटी हैं. यह डेक्कन 360 में काम करती हैं.
कृतिका भी कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ और भार्गवी की बेटी हैं. यह डेक्कन चार्टर्स में काम करती हैं.
प्रीति अदानी: अरबों के टर्न ओवर वाले अदानी ग्रुप फाउंडेशन को मैनेज करती हैं. इनके पति गौतम अदानी ने यह ग्रुप शुरू किया था. इन दोनों के बेटे करण पोर्ट बिजनेस को संभालते हैं.
अदानी ग्रुप की मेन कंपनीज: अदानी इंटरप्राइजेज, अदानी पावर, अदानी विल्मर, मुद्रा पोर्ट और सेज.
राखी कपूर और राधा कपूर:
यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर और बिंदु कपूर की बेटियां हैं. राखी खुद यस बैंक में काम करती हैं, जबकि राधा डोल्ट क्रिएशन्स के नाम से खुद का बिजनेस चलाती हैं. इनकी एक बहन रोशनी हैं जो अभी पढ़ाई कर रही हैं.
नीता पुरी: मोजर बियर की डायरेक्टर हैं. इसके एडमिनिस्ट्रेटिव विंग को संभालती हैं. अपने पति के साथ मिलकर मोजर बियर कंपनी को खड़ा किया था. बेटा रतुल पुरी और उनकी पत्नी कविता भी मोजर बियर का बिजनेस देखते हैं.
जी. इंदिरा कृष्णा और शालिनी भूपल:
जी. इंदिरा कृष्णा, जीवीके ग्रुप के फाउंडर जी.वी.के. रेड्डी की पत्नी हैं. ताज जीवीके होटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
शालिनी भूपल, जी. इंदिरा कृष्णा और जी.वी.के. रेड्डी की बेटी हैं. ताज जीवीके होटल्स में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.
शोभा कपूर और एकता कपूर:
शोभा कपूर बॉलीवुड एक्टर जीतेन्द्र की पत्नी हैं. बालाजी टेलीफिल्म्स की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. अपने सास-बहु सीरियल को लेकर काफी जानी-पहचानी हस्ती बन गई हैं.
आरती शेट्टी: ऑल कार्गो ग्लोबल लॉजिस्टिक लिमिटेड की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हैं. इनके पति शशि किरण शेट्टी ने इस कंपनी को खड़ा किया था.
शालिनी कुमार: इल्डर फार्मा के इंस्ट्रूमेंट्स विंग की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. अपने पिता जगदीश सक्सेना की खड़ी की गई कंपनी को और आगे ले जाने में अहम योगदान दे रही हैं
निसब गोदरेज और तान्या दुबैश: आदि गोदरेज की ये दोनों बेटियां कंपनी में बहुत अहम भूमिका निभा रही
हैं। निसब कंपनी में ह्युमन केपिटल एंड इन्नोवेशन की प्रेसिडेंट हैं। तान्या गोदरेज कंपनी ग्रुप के कई बोर्ड्स में हैं।
No comments:
Post a Comment