राजा भैया के खिलाफ सीबीआई ने हत्या का केस दर्ज किया

राजा भैयाः कस गया शिकंजा?
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मुसीबतें कम होने के बदले और बढ़ती दिख रही हैं। मंत्री पद से इस्तीफा तो उन्हें देना ही पड़ा इसके बाद गुरुवार को उनके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया।
समाचार चैनलों की खबरों के मुताबिक प्रतापगढ़ के कुंडा में मारे गए डीएसपी जिया-उल-हक की पत्नी परवीन आजाद की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
इससे पहले ऐसा आरोप लगाया जा रहा था कि पुलिस राजा भैया को बचाने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जांच में साजिश वाले पहलू की कथित तौर पर अनदेखी कर दी गई थी। मगर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया था कि मृत डीएसपी के शव पर जख्मों के निशान पाए गए। इसका साफ मतलब यह माना गया कि गोली मार कर हत्या करने से पहले उनके साथ मारपीट भी की गई थी। इसके बाद साजिश वाले पक्ष की अनदेखी करना मुश्किल था।
समाचार चैनलों की खबरों के मुताबिक प्रतापगढ़ के कुंडा में मारे गए डीएसपी जिया-उल-हक की पत्नी परवीन आजाद की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
इससे पहले ऐसा आरोप लगाया जा रहा था कि पुलिस राजा भैया को बचाने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जांच में साजिश वाले पहलू की कथित तौर पर अनदेखी कर दी गई थी। मगर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया था कि मृत डीएसपी के शव पर जख्मों के निशान पाए गए। इसका साफ मतलब यह माना गया कि गोली मार कर हत्या करने से पहले उनके साथ मारपीट भी की गई थी। इसके बाद साजिश वाले पक्ष की अनदेखी करना मुश्किल था।
गौरतलब है कि शनिवार की शाम प्रतापगढ़ के बलीपुर गांव के प्रधान नन्हे यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भड़की हिंसा में प्रधान के भाई सुरेश यादव और कुंडा के डीएसपी की भी जान चली गई थी। घटना को लेकर कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर आरोप लगा। इसके बाद उन्हें प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था
।
।
No comments:
Post a Comment