Tuesday, August 2, 2016

कांग्रेस ने दिखाया दम

उत्तर प्रदेश की सत्ता से 27 वर्षों से बेदखल कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी में अभूतपूर्व रोड शो कर सबको यह बता दिया है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खराब स्वास्थ्य के बावजूद लगभग 5 घंटे तक कड़ी धूप में रोड शो कर काशी से पूरे प्रदेश को यह पैगाम दिया कि कांग्रेस अब खड़ी हो गयी है। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है तथा यहां की जनता ने उन्हें भारी मतो से जीता कर प्रधानमंत्री के रुप में सांसद चुना है।
सोनिया गांधी के रोड शो की स्क्रिप्ट राजनीतिक मैनेजर प्रशांत किशोर ने लिखी थी। इस रोड शो की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि हजारों के हुजूम का काफिला जिधर भी गया जनता ने उसे सिर आंखों पर बिठाया ।हिंदू इलाके हो या मुस्लिम सभी जगहों पर सड़कों ,घरों तथा छतों पर महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग डटे रहें । कांग्रेस ने वाराणसी से यह संदेश दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह मजबूती से अपने संगठन के बल पर चुनाव लड़ेगी ।इस रोड शो ने गुटों में बटी कांग्रेस को एक भी कर दिया। सोनिया की सभा तो ख़राब स्वस्थ के कारण रद्द हो गई लेकिन बिना बोले पैगाम दूर तक गया। 27 साल यूपी बेहाल कानाराम जन-जन तक पहुंच गया ।हर हर मोदी का नारा लोकसभा चुनाव में खूब चला था लेकिन जनता मांग रही अरहर मोदी का नारा अब चल पड़ा है ।सोनिया के रोड शो ने सबसे ज्यादा भाजपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है ।शहरों की पार्टी मानी जाने वाली भाजपा उत्तरप्रदेश चुनाव में कैसे जीत हासिल करेगी। यह सवाल अब जनता पूछ रही है ।वहीं कांग्रेस को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई ।वह कांग्रेस जो मृतप्राय हो गई थी तथा उत्तर प्रदेश चुनाव में उसका कोई नाम लेने वाला नहीं था खड़ी हो गई है श्रेय प्रशांत किशोर को अवश्य जाएगा। कांग्रेस ने सवर्णों को आरक्षण की बात कहकर उन्हें लुभाने की पूरी कोशिश की है और मुस्लिम भी कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों सेविकल्प के तौर पर देखने लगे है। कुल मिलाकर वाराणसी में सोनिया गांधी के कार्यक्रम ने पूर्वांचल ही नहीं प्रदेश कांग्रेस में जान फूंक दी है ।शीर्ष नेतृत्व ने तो अपना काम कर दिया ।अब स्थानीय नेताओं को करना बाकी है।वैसे टिकट बंटवारे के बाद यह होगा कि कांग्रेस किस करवट चुनाव में बैठेगी और उसकी स्थिति क्या होगी।

No comments:

Post a Comment