Monday, March 11, 2013

पिता का आरोप, राम सिंह का होता था दुष्कर्म

दिल्ली गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी राम सिंह के पिता मांगेलाल ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की तिहाड़ जेल में हत्या की गई है साथ ही मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
गौरतलब है कि देश को हिला देने वाले दिल्ली गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी राम सिंह ने सोमवार सुबह खुदकुशी कर ली.
मांगे लाल के मुताबिक राम सिंह के साथ जेल में मारपीट होती थी. उन्होंने यह भी कहा कि जेल में राम सिंह को ब्लैड मारा गया था. साथी कैदी ने उसके साथ दुष्कर्म करते थे. मांगे लाल ने माने तो यह सारी बातें राम सिंह ने उन्हें खुद बताई थी.
राम सिंह के के पिता ने अपने बेटी की खुदकुशी मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
मांगे लाल ने जोर देकर कहा कि राम सिंह खुदकुशी नहीं कर सकता था. उन्होंने कहा, 'सुबह पांच बजे सभी कैदियों को जगा दिया जाता है तो ऐसे में वह खुद को फांसी कैसे लगा सकता है.'
अजीब बात है कि सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में राम सिंह ने फांसी लगा ली है. ऐसे में सवाल उठने तो लाजमी हैं.

No comments:

Post a Comment