Thursday, March 7, 2013

असिन करेंगी अमेरिकी दूल्हे से शादी


असिन ने साउथ में शानदार करियर के बाद आमिर खान की 'गजनी' से बॉलीवुड में शानदार एंट्री की थी। 'गजनी' के बाद उन्होंने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की, जो काफी सफल रहीं। बॉलीवुड के दबंग के सलमान खान के साथ उन्होंने 'रेडी' में काम किया। अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 2' और खिलाड़ी '786' जैसी फिल्मों में काम किया। अजय देवगनके साथ 'बोल बच्चन' जैसी सफल फिल्म दी। अब खबरें आ रही हैं कि असिन सफलता भरा करियर छोड़कर घर बसाने जा रही हैं। 

माधुरी दीक्षित की तरह उनका दूल्हा भी एनआरआई है। असिन इस एनआरआई के साथ लंबे समय से रोमांस कर रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि शादी के बाद असिन अमेरिका दूल्हे के साथ बस जाएंगी। अब देखना यह है कि शादी के बाद वे अमेरिका में रह पाती हैं या नहीं। कहीं माधुरी दीक्षित की तरह बॉलीवुड का प्यार उन्हें भी भारत वापस बुला ले।

No comments:

Post a Comment